कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के ओपनर क्रिस लिन जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। क्रिस लिन आईपीएल के शेष मैचों में खेलते नज़र आ सकते हैं। केकेआर की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले क्रिस लिन बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी की प्रतिभा का जलवा हम ऑस्ट्रलिया की घरेलू टी20 टूर्नामेंट 'बिग बैश लीग' में देख चुके हैं। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस लिन चोटिल हो गए थे। वो मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस लिन ने कहा कि 9 मई को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ वो वापसी कर सकते हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में लिन ने कहा कि कंधे की चोट में अब सुधार है। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकूं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'जिस तरह से मैंने आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी शुरुआत की थी। उससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। मुझे मैदान पर वापसी करने की बेकरारी है।' यह भी पढ़ें : कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल क्रिस लिन की गैरमौजूदगी में केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ सुनील नरेन को पारी की शुरुआत के लिए आजमाया था। एक समय के बाद यह फैसला गलत साबित होते दिखा जब विपक्षी टीमों ने नरेन को सस्ते में आउट करना शुरू कर दिया। वहीं गंभीर का टॉप फॉर्म जारी रहा और उन्होंने शानदार पारियां खेलते हुए केकेआर को कई मौकों पर जीत दिलाई अगर सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन वापसी करते हैं तो किंग्स XI पंजाब के खिलाफ कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी कोलकाता के पास लिन की वापसी के साथ अच्छा मौका होगा कि वह आईपीएल 2017 का ख़िताब अपने नाम कर पाएं।