आईपीएल के दसवें संस्करण का खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस ने बेहद रोमांचक अंदाज में जीतकर ट्रॉफी उठाई। राइजिंग पुणे सुपरजायंट को महज एक रन से शिकस्त देकर उन्होंने फाइनल जीता। शुरुआत से ही आरपीएस की टीम इस मैच में मुंबई पर हावी नजर आ रही थी लेकिन अंतिम ओवरों में मुकेश अंबानी की फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस ने शानदार ढंग से वापसी करते हुए तीसरी बार यह प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। पुणे के फैन्स की उम्मीदों पर यह एक गहरी चोट रही। आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयानबाजी करने वाले हर्ष गोयनका को मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों ने ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाते हुए खूब ट्रोल किया। हर्ष गोयनका पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका के भाई हैं। शुरूआती चरण में पुणे द्वारा मुंबई को हराने के बाद हर्ष गोयनका ने स्टीव स्मिथ को धोनी से बेहतर बताया था। फाइनल मैच में अंतिम ओवर में स्मिथ आउट हो गए और पुणे वहां से मैच हार गई, इसी बात को लेकर धोनी के फैन्स ने हर्ष गोयनका का ट्विटर पर खूब मजाक बनाया। कुछ फैन्स ने तो यहां तक पूछा कि स्मिथ की जगह धोनी होते तो मैच ख़त्म करके पवेलियन लौटते। अगर अंतिम ओवर में स्मिथ की जगह धोनी मैदान पर होते तो क्या होता @hvgoenka जी.....यहां कमेंट्री बॉक्स में यही चर्चा हो रही थी. — Commentator (@SochBadalo) 22 May 2017 एक फैन ने यह लिखा कि गोयनका के जंगल के राजा के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए, स्मिथ के अंतिम ओवर में आउट होने पर यह वाक्य व्यंग्य के रूप में इस्तेमाल किया गया। Let's Have 2 Minutes Of Silence For Goenka's King Of Jungle: Steve Smith's Innings. #IPL#MSDhoni#RPSvsMI#RPSvMI#MIvRPS#Dhonipic.twitter.com/qVPNEGc077 — Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) May 21, 2017 इसके बाद एक अन्य ट्वीट आया कि गोयनका को अब पता चलेगा कि जंगल का असली राजा कौन है. इसमें आगे लिखा गया कि मैं पुणे से हूं लेकिन हमारे लीजेंड का अपमान करोगे, तो मैं टीम का समर्थन नहीं करूंगा। #MSDhoni now Goenka came to know who is the king of the jungle I m a punekar but cannot support them if they insult our legend #respectDhoni — MrD (@TheMrd89) May 21, 2017