IPL 2017 : राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराया

राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) ने गुरुवार को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। आरपीएस ने 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 54 गेंदों में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच का पूरा स्कोरबोर्ड और कमेंटरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मुंबई द्वारा मिले 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस की शुरुआत ख़राब रही। मैकक्लेनाघन ने मयंक अगरवाल (6) को शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर आरपीएस को पहला झटका दिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे (60) ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। रहाणे बहुत ही आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने केवल 34 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। साउदी ने राणा के हाथों कैच आउट कराकर दाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी का अंत किया। इसके बाद स्मिथ ने बेन स्टोक्स (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने स्टोक्स को डीप मिडविकेट पर साउदी के हाथों कैच आउट कराया। यहां से स्मिथ ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (12) के साथ टीम को जीत दिलाई। स्मिथ ने छक्का जमकर आरपीएस की जीत पर मुहर लगाईं। मुंबई की तरफ से टिम साउदी, हार्दिक पांड्या और मिचेल मैकक्लेनाघन ने एक-एक विकेट लिया। यह भी पढ़ें : IPL 2017 : महेंद्र सिंह धोनी ने कमेंटेटर केविन पीटरसन को दिया मजेदार जवाब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पार्थिव पटेल (19) और जोस बटलर (38) ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 45 रन जोड़े। आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे इमरान ताहिर ने मुंबई को जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर आरपीएस की दमदार वापसी कराई। उन्होंने पहले पटेल को और फिर रोहित शर्मा (3) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद 19 गेंदों में 3 चौके व 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे जोस बटलर को ताहिर ने LBW आउट किया। नितीश राणा (34) ने सूझबूझ भरी पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। अम्बाती रायुडु (10) और कृणाल पांड्या (3) जल्दी-जल्दी आउट हुए। किरोन पोलार्ड (27) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और स्टोक्स ने उन्हें आउट करके आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। एडम ज़म्पा ने राणा को भाटिया के हाथों की शोभा बनाया। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 15 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि पांड्या ने अशोक डिंडा द्वारा किये पारी के आखिरी ओवर में चार दमदार छक्के जड़े। आरपीएस की तरफ से इमरान ताहिर ने तीन जबकि रजत भाटिया ने दो विकेट लिए। बेन स्टोक्स और एडम ज़म्पा को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications