मिचेल जॉनसन ने बताया कि भारतीय गेंदबाज क्यों तेज गेंदे नहीं कर पाते

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक केवल दो मुकाबले खेले है। जॉनसन ने भारतीय गेंदबाजो के बारे में खुलासा किया कि वो अन्य देशों के तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा गति से गेंद क्यों नहीं फेंकते है। जॉनसन ने कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज अपने शुरूआती करियर में तेज गेंदबाजी करते है, लेकिन ज्यादा समय से खेलते हुए उनकी गति में गिरावट आ जाती है। इसका कारण है भारतीय पिचें, जो स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद देती है।' उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में या अन्य किसी देश में खेलते हुए ज्यादा तेज गेंद करते हैं। वह भारत में आते ही गेंदबाजी मिश्रण से गेंदबाजी करने लगते है। इशांत शर्मा का उदहारण देते हुए जॉनसन ने कहा कि आप इशांत को देख लीजिये, जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो वह 150 कि.मी. प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते थे। लेकिन जैसे-जैसे वह भारतीय पिचों पर खेलते गए, उनकी गति में गिरावट आने लगी।' यह भी पढ़ें : IPL 2017: हर टीम की गेंदबाजी रेटिंग जॉनसन ने तेज गेंदबाजी के बारे में कहा कि यह कला आपके अन्दर नेचुरल होती है, जिस पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है। अगर आप ज्यादा मेहनत करने के बजाय अपनी फिटेनस पर ध्यान देंगे तो आप ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकते है। जॉनसन ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि पिछले 4 या 5 सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी में सुधार आया है। जिसके पीछे तेज गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत और अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया हुआ है। वे भारतीय पिचों पर भी अब 140 से ऊपर अपनी गति रखते है। जॉनसन ने इसके अलावा अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं बहुत आलसी हुआ करता था, लेकिन मैंने जब मैथ्यू हेडन (पूर्व ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज) को प्रैक्टिस के दौरान ज्यादा मेहनत करते हुए देखा। मैंने उनसे पूछा की इतनी मेहनत क्यों करते हो, तो उन्होंने कहा कि अगर आपको सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो अपने आपको उम्मीद से ज्यादा देने की कोशिश करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। उस दिन से मैंने अपने तेज गेंदबाजी पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत की और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाया। एक अच्छा तेज गेंदबाज बन पाया।'