IPL 2017 : विराट कोहली के अनुसार प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा

गुजरात लायंस के खिलाफ बैंगलोर में सात विकेट से शिकस्त मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को इस हार की लम्बी लाइन को तोड़ने के लिए सकारात्मक क्रिकेट खेलने की जरुरत है। मैच के बाद कोहली ने कहा "मैच हारना आसान नहीं होता और आज रात सही नहीं रही। हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। आपको स्पष्ट इरादों के साथ आकर खेलना होता है।" आगे विराट ने कहा "हम यह बल्ले से करना चाहते थे। इसके लिए सिर्फ सकारात्मक क्रिकेट खेलना ही रास्ता है। हम टीम पर अत्यधिक दबाव डाल रहे हैं।" आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के आउट होने के सवाल पर उन्होंने कहा "गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। दोनों पारियों के दौरान ही ऐसा हुआ।" आरोन फिंच की 34 गेंदों पर 72 रनों की पारी के बारे में भी कोहली ने बात की, जिससे लायंस को जल्दी ही 2 विकेट गंवाने के बाद काफी मदद मिली थी। बकौल कोहली "इसका श्रेय फिंच को जाता है क्योंकि उन्होंने शानदार पारी खेली। छोटे लक्ष्य में यह जरुरी हो जाता है कि एक व्यक्ति क्रीज पर रहकर मोमेंटम बनाए।" गौरतलब है कि गुरुवार को आरसीबी को गुजरात लायंस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था और यह इस टीम की टूर्नामेंट में छठी पराजय थी। गुजरात लायंस ने खुद को इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे नम्बर पर पहुंचा दिया है, वहीँ आरसीबी अभी नम्बर 7 पर है। 9 मैच खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 में जीत और 6 में शिकस्त का सामना किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी को मौजूदा आईपीएल में अभी 5 मैच और खेलने हैं तथा प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए उन्हें इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। उनका अगला मुकाबला शनिवार को पुणे में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ होना है। ऐसे में यह मैच उनके लिए बेहद अहम कहा जा सकता है।

Edited by Staff Editor