इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां संस्करण शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष है और पूरे देश में इसका खुमार चढ़ने लगा है। कई वर्षों के समान इस साल भी टूर्नामेंट ने अलग कारणों से सुर्खियां बंटोरना शुरू कर दी है। पैसों से लबरेज टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 21 मई को होगा। आईपीएल ने देश के सभी फैंस को एकसाथ तेज-तर्रार एक्शन से भरे रोमांच को देखने की सुविधा उपलब्ध कराई है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी मुश्किल होती है टिकट की उपलब्धता। इस बार आपके पास जल्द ही टिकट बुक करने का विकल्प मौजूद है। आईपीएल-10 के टिकट बुक माय शो, इवेंट्सनाउ और टिकटजेनी पर उपलब्ध हैं। यह आईपीएल के प्रमुख पार्टनर्स है। हालांकि, मुंबई इंडियन्स जैसी फ्रैंचाइज़ी ने अपने पार्टनर जियोमनी पर टिकट उपलब्ध कराए हैं, जिसके बिकने की शुरुआत 16 मार्च से शुरू हो चुकी है। यह भी पढ़ें : क्विंटन डी कॉक हुए आईपीएल से बाहर, न्युजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट खेलेंगे आईपीएल-10 के मैच देश के कई स्थानों पर आयोजित होने वाले हैं।एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर), फिरोज शाह कोटला (दिल्ली), राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (हैदराबाद), ग्रीन पार्क (कानपुर), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (पुणे), सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट) और होलकर स्टेडियम (इंदौर) में मैच आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। टिकट का मूल्य 800 रुपए से लेकर 4,000 रुपए तक है। याद हो कि आईपीएल-10 की नीलामी 20 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर ख़रीदा था। इस वर्ष नीलामी में 66 खिलाड़ियों को ख़रीदा गया, जिसमें से 27 विदेशी खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के टाईमल मिल्स को 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया।