आईपीएल 2017 से पहले केएल राहुल के बाहर होने और उसके बाद अश्विन और विजय के भी न खेलने की रिपोर्ट के बाद अब पता चला है कि भारतीय टीम के दो और सदस्य टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। विस्डन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात लायंस के रविन्द्र जडेजा और कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव शुरू के तीन हफ्ते बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे। भारतीय टीम ने पिछले 8 महीनों में काफी टेस्ट क्रिकेट खेला है और रविन्द्र जडेजा के साथ-साथ उमेश यादव ने भी टीम की जीतों में अहम योगदान दिया है। अगर घरेलू सीजन की बात करें तो भारत ने 13 में से 10 टेस्ट जीते, सिर्फ 1 हारा और 2 मैच ड्रॉ हुए। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। उमेश यादव ने भी पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की है और इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के शुरूआती मैचों में आराम देने का फैसला बिलकुल सही है। रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस की टीमों की तरफ से खेला है। पिछले सीजन में जडेजा को उनकी घरेलू टीम गुजरात लायंस ने नीलामी में खरीदा था। जहाँ तक उमेश यादव की बात है, तो पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में थे और फिर उसके बाद वो कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। जडेजा और उमेश की आईपीएल टीमों को शुरूआती मैचों में इनकी काफी कमी खल सकती है, लेकिन भारत के अगले कार्यक्रम को देखते हुए इन्हें आराम देना भी जरुरी था। 21 मई को आईपीएल फाइनल होने के सिर्फ 11 दिन बाद ही भारतीय टीम 1 जून से इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने चली जाएगी और इस बात के पूरे आसार हैं कि जडेजा और उमेश उस टीम के सदस्य होंगे।