एबी डीविलियर्स के अगले मैच तक फिट होने की पूरी उम्मीद : डेनियल विटोरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कोच डेनियल विटोरी को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को होने वाले मुकाबले तक फिट हो जाएंगे। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलना है। राजकोट में गुजरात लायंस को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी के प्रमुख कोच विटोरी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले एबी डीविलियर्स, सैमुअल बद्री और टाईमल मिल्स फिट हो जाएंगे।' विटोरी इस बात से भी बहुत खुश नजर आए कि क्रिस गेल फॉर्म में लौट चुके हैं, जिससे टीम के शीर्षक्रम को फायदा मिलेगा। पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा, 'क्रिस गेल काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और किसी भी गेंदबाजी इकाई की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं। यह देखना सुखद रहा कि गेल और ट्रेविस हेड ने गुजरात के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमारी टीम चयन की प्रक्रिया को राहत मिलेगी।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सत्र में कड़ा समय रहा है और खिलाड़ियों की चोट से भी उसे गहरा आघात पहुंचा है। डीविलियर्स टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में चोट के चलते बाहर बैठे और अभी तक वह छह में से तीन मैच खेल सके हैं। यह भी पढ़ें : एबी डीविलियर्स चोट के कारण गुजरात लायंस के खिलाफ मैच से बाहर हुए इस वर्ष आईपीएल नीलामी में 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर बिके तेज गेंदबाज टाईमल मिल्स भी पिछले दो मैचों ने नहीं खेलते दिखाई दिए हैं। इसके बाद गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले से पहले सैमुअल बद्री के चोटिल होने से आरसीबी की मुसीबतों में इजाफा हुआ। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी कंधे में चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों में शिरकत नहीं कर सके थे और इसकी वजह से उनकी टीम बल्लेबाजी विभाग में काफी कमजोर नजर आ रही थी। फॉर्म में नहीं चल रहे शेन वॉटसन ने ओपनिंग पर अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वह वहां भी विफल रहे। मंदीप सिंह को भी मौका दिया गया, लेकिन वह भी सफल नहीं रहे। अब जब विराट कोहली की वापसी हो चुकी है तो आरसीबी के शीर्षक्रम को मजबूती मिली है। मगर टीम का मध्यक्रम अभी मजबूत नहीं है और ऐसे में उन्हें डीविलियर्स की सख्त जरुरत है जो परिस्थिति के अनुसार मैच खेलते हैं। आरसीबी ने चोट और ख़राब प्रदर्शन से जूझने के बावजूद गुजरात के खिलाफ जीत का मंत्र खोज लिया है। आरसीबी को अब अपना अगला मैच रविवार को केकेआर के खिलाफ खेलना है और वह अपनी जीत की लय को बरक़रार रखने के इरादे से मैदान संभालेगी।