डेविड वॉर्नर बनेंगे 2017 आईपीएल के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट : रिकी पोंटिंग

डेविड वॉर्नर भले ही शानदार फॉर्म में नहीं हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनेंगे। पोंटिंग का यह भी मानना है कि कप्तानी की जिम्मेदारी खब्बू बल्लेबाज को मदद करेगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में पोंटिंग ने कहा, 'आप सोचिए कि प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कोई स्पिनर या फिर ओपनिंग बल्लेबाज बन सकता है। टी20 क्रिकेट फ़िलहाल इस तरीके का है। मेरा मानना है कि डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीतेंगे। आप हमेशा अपने खाते में बहुत सारे रन लेकर किसी टूर्नामेंट में शामिल होना चाहेंगे, लेकिन मेरी नजर में वॉर्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जो अधिक चिंतित नहीं होते हैं।' 2016 आईपीएल में विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को ख़िताब दिलाने में मदद की थी। मगर इस वर्ष वो शानदार फॉर्म में नहीं हैं। भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वॉर्नर ने 25 की औसत से केवल 193 रन ही बनाए थे। यह भी पढ़ें : युवराज का शानदार फॉर्म जारी रहने से हम अपने आईपीएल ख़िताब की रक्षा कर सकते हैं : वॉर्नर वॉर्नर के लिए 2017 आईपीएल का पहला मैच भी शानदार नहीं रहा। वो आरसीबी के खिलाफ केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, कप्तान के रूप में उनका समय शानदार रहा और सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच जीता। पोंटिंग का मानना है कि वॉर्नर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से प्रेरित होकर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। बकौल पोंटिंग, सफ़ेद गेंद के खिलाफ अच्छी पिचों पर वॉर्नर बेहद घातक बल्लेबाज बन जाते हैं।' आरसीबी के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य गुजरात लायंस को हराने का होगा। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के जुड़ने से वॉर्नर की सेना अधिक मजबूत बन जाएगी।