आईपीएल 2017 से किंग्स XI पंजाब के बाहर होने के बाद टीम के डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन, वीरेंदर सहवाग ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ प्लेऑफ के निर्णायक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब की टीम सिर्फ 73 रनों पर ऑल आउट हो गई और पुणे ने आसानी से मुकाबला 9 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। किंग्स XI पंजाब की इस करारी हार में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल सहित सभी विदेशी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। सहवाग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा," मैं काफी निराश हूँ। मैं ये कह सकता हूँ कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने 12-15 ओवर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी नहीं ली। उन्हें ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी कि कम से कम कोई एक बल्लेबाज 12-15 ओवर तक रुकते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने ये कहा कि विकेट काफी स्लो थी, लेकिन अगर आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो फिर आपको हर स्थिति में खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। मैक्सवेल, मॉर्गन, गप्टिल और शॉन मार्श, सभी ने निराश किया।" सहवाग ने ये भी कहा कि गप्टिल का काम पॉवरप्ले में अच्छा खेलना था, लेकिन वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद जिस तरह मार्श आउट हुए, वो सही नहीं था। अगर आपको पता है कि विकेट स्लो है और आप फिर भी अपना विकेट फ़ेंक कर आ रहे हैं, तो ये गलत है। मैक्सवेल और मॉर्गन के पास काफी अनुभव है, लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। सहवाग ने मैक्सवेल को भी निशाना बनाया और कहा कि उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी अच्छे से नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि उनके पास ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय और टेस्ट खेलने का अनुभव है, लेकिन उन्होंने टीम को फायदा नहीं पहुंचाया। सहवाग ने हाशिम अमला की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हमें उनकी कमी खली। उनके अलावा किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली। साहा और मनन वोहरा ने बस 1-1 बढ़िया पारी खेली। किंग्स XI पंजाब के लिए पुणे के खिलाफ मुकाबला 'करो या मरो' वाला था और एक बार फिर टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।