IPL 2018: आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल अपनी-अपनी टीमों के लिए पहला मैच में नहीं खेलेंगे

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच इस साल होने वाले आईपीएल के पहले मैच में अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब के लिए खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट पर आरोन फिंच ने इस बात की जानकारी दी है। 7 अप्रैल से आईपीएल 2018 की शुरुआत होने वाली है और इसी दिन आरोन फिंच भी शादी के परिमय सूत्र में बंधने वाले हैं। आईपीएल के कार्यक्रम के अनुसार पंजाब का पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा। आरोन फिंच ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने आज सुबह आईपीएल का कार्यक्रम देखा और हमारा पहला मैच मेरी शादी वाले ही दिन है। इसलिए मैं किसी भी हालत में अपनी शादी को छोड़ कर आईपीएल खेलने नहीं जा सकता। अपनी जीवनसाथी एमी को ऐसे छोड़ कर जाना मेरे लिए बेहद कठिन होगा लेकिन हमारा दूसरा मैच 13 अप्रैल को खेला जाना है और जब तक मैं टीम के साथ जुड़ जाऊंगा। मैं खुश हूँ कि मैं केवल एक ही मैच नहीं खेल पाऊंगा। इसे भी पढ़ें: ICC World Cricket League: फाइनल में यूएई ने नेपाल को 7 रन से हराकर जीता ख़िताब आरोन फिंच के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच से नदारद रहेंगे। मैक्सवेल भी फिंच की शादी में हिस्सा लेने वाले हैं, इसलिए वह भी इस मैच में उपस्थित नहीं होंगे। आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने भी इस सत्र क्रिकेट से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। बेली अपनी पत्नी के साथ रहेंगे क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में बेली को संतान होने वाली है। जनवरी में हुए आईपीएल 2018 के ऑक्शन में आरोन फिंच को किंग्स XI पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था।

Edited by Staff Editor