आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन का आज फाइनल मुकाबला यूएई और नेपाल के बीच खेला गया। अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले को यूएई ने 7 रनों से जीतकर ख़िताब को अपने नाम किया। यूएई के 277 रनों के जवाब में नेपाल टीम 8 विकेट पर 270 रन ही बना पाई और उन्होंने इस मुकाबले को गवां दिया। यूएई के अशफाक अहमद को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज रोहन मुश्तफा ने 51 रन और अशफाक अहमद ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। अंत में रमीज़ शहजाद(41* रन) व शैमान अनवर (40 रन) ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए यूएई को निर्धारित 50 ओवर में 277 रनों पर पहुंचा दिया, जिसके जवाब में नेपाल ने भी सधी हुई शुरुआत की लेकिन एक छोर से लगातार अन्तराल में विकेट गिरने के बाद टीम पर दबाव बन गया। नेपाल के कप्तान पारस खडका एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने इस दौरान 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। यूएई की तरफ से आमिर हयात ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। इसे भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2018: ग्यारहवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र फाइनल मुकाबले के अलावा आज तीसरे और पांचवे स्थान के लिए भी दो मुकाबले खेले गए, जिसमें तीसरे स्थान के लिए कनाडा ने नामीबिया को 49 रनों से हरा दिया और पांचवे स्थान के लिए ओमान ने केन्या को 5 विकेट से मात दी। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में यूएई ने पहला और नेपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपनी जगह पहले से ही सुनिश्चित कर ली है। तीसरे स्थान पर कनाडा, चौथे पर नामीबिया, पांचवे पर ओमान और छठे स्थान पर केन्या रही। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: यूएई: 277/4, नेपाल: 270/8 कनाडा: 247/4, नामीबिया: 198/10 केन्या: 253/10, ओमान: 257/5