इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया गया है। इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के समर्थकों के लिए खुश कर देने वाली खबर का ऐलान दिल्ली फ्रेंचाइजी ने किया है। आगामी आईपीएल सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता और पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग नजर आयेंगे। रिकी पोंटिंग को दिल्ली के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के स्थान पर आईपीएल 2018 के लिए टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। आईपीएल रिटेंसन के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस खबर की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें ख़ुशी है कि हम आगामी आईपीएल 2018 के लिए अपने नए कोच का ऐलान कर रहे हैं और वह क्रिकेट के महान ख़िलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं।" राहुल द्रविड़ के स्थान पर पोंटिंग को कोच बनाया गया, क्योंकि बीसीसीआई और प्रभंदक समिति के नियम अनुसार कोई भी कोच और स्टाफ राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के साथ आईपीएल में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ सकता। राहुल द्रविड़ का भारत 'ए' और अंडर 19 टीम के साथ जुड़े होने के कारण दिल्ली टीम में यह पद खाली हो गया और इसलिए पोंटिंग को इस स्थान पर चुना गया है। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: सभी टीमों द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची और पूरी जानकारी आईपीएल में रिकी पोंटिंग ने एक ख़िलाड़ी के साथ कोच की भूमिका भी निभाई है। ख़िलाड़ी के तौर पर उन्होंने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शिरकत की, तो साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी करते नजर आये थे। इसके साथ ही मुंबई टीम के लिए उन्होंने साल 2014 से 2016 तक कोच के रूप में कार्य किया। उनके कोचिंग नेतृत्व में मुंबई टीम ने साल 2015 का ख़िताब अपने नाम किया था और दिल्ली ने भी इसी उम्मीद के साथ पोंटिग को टीम का कोच बनाया है। रिकी पोंटिंग को कोच बनाने के साथ ही टीम ने आगामी सत्र के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर क्रिस मोरिस शामिल हैं।