इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 में होने वाले 11वें संस्करण में टीमों ने अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। मुंबई में एक कार्यक्रम में टीमों की तरफ से रिटेन हुए खिलाड़ियों का ऐलान हुआ। सबसे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने एक-एक खिलाड़ी को टीम में यथावत रखने का फैसला किया है। रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (15 करोड़ रूपये), क्रिस मॉरिस (11 करोड़ रूपये), श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रूपये) चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रूपये), सुरेश रैना (11 करोड़ रूपये), रविंद्र जडेजा (7 करोड़ रूपये) मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़ रूपये), हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रूपये), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रूपये) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (17 करोड़ रूपये), एबी डीविलियर्स (11 करोड़ रूपये), सरफराज खान (3 करोड़ रूपये) सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (12.5 करोड़ रूपये), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रूपये) किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (12.5 करोड़ रूपये) राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (12.5 करोड़ रूपये) कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (12.5 करोड़ रूपये), आंद्रे रसेल (8.5 करोड़ रूपये) लीग फीस में विराट कोहली को 17 करोड़ रूपये मिलते हैं इसलिए उनको उतनी ही राशि मिलेगी, अन्य टीमों में जिस भी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पहले खिलाड़ी को 15 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है। रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को 15 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। सबसे कम राशि में सरफराज खान को लिया गया है, उन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है इसलिए कम राशि में खरीदा गया है। कोलकाता ने गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया है और वे नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन RTM यानि राइट टू मैच के तहत अगर कोई टीम गंभीर को खरीदती है, तो उतने रूपये देकर कोलकाता में उन्हें शामिल किया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिग को दिल्ली डेयरडेविल्स का मुख्य कोच बनाया गया Following are the players retained by Eight #IPL franchises. Dhoni will go back to CSK and surprise has been Sarfaraz Khan for RCB pic.twitter.com/sarNjt8qvI — Devendra Pandey (@pdevendra) January 4, 2018