IPL 2018: मैचों के समय में बदलाव से नाख़ुश सभी फ़्रैंचाईज़ियों ने बीसीसीआई के सामने जताई आपत्ति

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा आईपीएल 2018 के मैचों के समय में किये गये बदलाव से कोई भी फ्रैंचाईजी सहमत नज़र नहीं आ रहे हैं और अगर रिपोर्ट की मानें तो सभी फ्रैंचाईजी ने बीसीसीआई के समाने अपनी आपत्ति ज़ाहिर की है। जैसा कि आपको पता होगा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नये ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया की मांग को मानते हुए शाम 4 बजे शुरू होने वाले मैचों को 5:30 और रात 8:00 बजे वाले मैच को 7 बजे से शुरू करने का फैसला किया था। हालांकि, जब बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाईजी से इस बारे में बात की तो सभी ने कहा कि मैचों को उसी समय शुरू किया जाये जिस समय पर पिछले 10 सत्रों में होता आया है। फ्रैंचाईजी के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा “जिस दिन एक ही मैच होंगे उस दिन हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दिन में दो मैच होने पर हमें दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि एक मैच खत्म होने से पहले ही दूसरा मैच शुरू हो जायेगा। ऐसे में दर्शकों को किसी एक मैच को करीब डेढ़ घंटे छोड़ना पड़ेगा।” नये समय के अनुसार रात का मैच शाम वाले मैच के खत्म होने से पहले ही शुरू हो जायेगा। इस स्थिति में दर्शक डबल-हेडर वाले मैच के दिन दोनों मैचों में से किसी एक मैच को देखने के लिए मजबूर हो जायेंगे। इसका नतीजा यह होगा कि सभी फ्रैंचाईजी के व्यूअरशिप में खासी कमी आ जाएगी। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा है कि गवर्निंग काउंसिल जल्द ही इस मामले पर बातचीत करेगी और उसके बाद अंतिम फैसला लिया जायेगा। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाज़ी मेंटर के रूप में जुड़े लसिथ मलिंगा आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को हुई थी जबकि पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह उससे एक दिन पहले यानि 6 अप्रैल को आयोजित किया जायेया वहीं फाइनल मुकाबला मुंबई के इसी मैदान पर 27 मई को खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications