मंगलवार को ही आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बुरी खबर है। उनके घरेलू मैचों को अब चेन्नई से बाहर कराया जाएगा। कावेरी के पानी को लेकर चल रहे हंगामे के कारण ऐसा किया गया है। चेन्नई की टीम ने दो वर्ष बाद वापसी की थी तथा घरेलू मैचों को कहीं और शिफ्ट किये जाने से उनके लिए यह एक बड़े झटके से कम नहीं है। यहां बताना जरुरी है कि हजारों की संख्या में तमिल आंदोलनकारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मैच का भी बहिष्कार कर दिया था। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चमत्कारिक तरीके से जीत दर्ज की थी। राज्य पुलिस द्वारा प्रदर्शन पर नियंत्रण पाने में मुश्किलों का सामना करने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। चेन्नई के अलावा तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने भी आईपीएल मैचों को लेकर सवाल उठाये थे। मंगलवार को प्रदर्शन के बावजूद तय समय पर मैच शुरू कर दिया गया था लेकिन मैच ऑफिसियल प्रदर्शन के चलते मैदान पर नहीं पहुँच पाए थेस इस वजह से टॉस में देरी हुई थी। सीएसके के मैचों को एमए चिदम्बरम स्टेडियम से हटाने के का फैसला लेने के बाद यह तय नहीं हुआ है कि उनके घरेलू मैच कहाँ आयोजित किये जाएंगे। चेन्नई ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों बार अंतिम क्षणों में जीत दर्ज की।