आईपीएल शुरू होने से पहले
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए एक बुरी खबर यह रही कि उनके मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पीठ में दर्द के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस वर्ष दिल्ली में 4.2 करोड़ रूपये देकर मैच कार्ड के तहत रिटेन किया गया था। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान भी उन्हें थकान महसूस हो रही थी। स्कैन से उनकी चोट पता चली है और आईपीएल से बाहर होना पड़ा है।
इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में महज तीन ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद वर्नन फिलैंडर ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आउट कर मैच में जीत दर्ज की। रबाडा को इस वजह से गेंदबाजी करने के लिए नहीं आना पड़ा।
काम के बोझ पर बात करते हुए रबाडा ने टेस्ट मैच के बाद कहा था कि कुछ योजना बनाकर आगे जाने की जरुरत है और यह जरुरी है कि कुछ समय कैसे दूर रहा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप 10 से 15 साल तक खेलना चाहते हो तो यह काफी ज्यादा अहम हो जाता है।
इस बार दक्षिण अफ्रीका के घरेलू सत्र में रबाडा ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उनके 9 वन-डे मैचों में से 8 को मिलकर उन्होंने 2326 गेंदें फेंकी है। दक्षिण अफ्रीका का घरेलू सत्र बांग्लादेश के खिलाफ 28 सितम्बर को हुआ था।
इसे भी पढ़ें: IPL 2018: युवराज सिंह ने अभ्यास मैच में 12 छक्के लगाकर बनाए 120 रन
इस तेज गेंदबाज के स्थान पर शामिल किये जाने वाले अन्य खिलाड़ी के बारे में आईपीएल तकनीकी स्मिथ को अप्रूव करना है। दिल्ली की टीम में ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी और आवेश खान हैं। इसके अलावा क्रिस मॉरिस और डेनियल क्रिस्चन भी मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली की टीम में कौन से नए खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा यह देखने वाली बात होगी।
Published 05 Apr 2018, 19:49 IST