दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए ताजा बॉल टेम्परिंग मामले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ की कप्तानी छीन सकती है। रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान पद से स्मिथ को हटाने की योजना बना सकती है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। उनके स्थान पर तीसरे टेस्ट के बचे हुए दिनों में टिम पैन टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के एक्जेक्युटिव चैयरमैन ने कहा कि हमें बॉल टेम्परिंग का का मामला पता है तथा हम बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी भी काम को सहन नहीं कर सकते जो खेल की प्रतिष्ठा का अपमान करता हो। हमारी टीम के हर खिलाड़ी के लिए जीरो टोलरेंस की नीति लागू होती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान कंगारू खिलाड़ी कैमरन बैन्करॉफ्ट को बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था। इसके बाद आईसीसी ने उन पर चार्ज लगाए हैं। दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस वार्ता में स्मिथ ने माना था कि यह लीडरशिप ग्रुप के सभी सदस्यों की आपसी सहमति से लिया गया फैसला था और उन्होंने मैदान पर जाकर वही किया। स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी उप-कप्तान का पद छोड़ दिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी अगर स्मिथ से छीनी भी जाती है तो इसमें कोई गलत फैसला नहीं कहा जा सकता है। रॉयल्स की टीम पहले से ही फिक्सिंग मामले में 2 साल का निलंबन झेलकर आई है ऐसे में फ्रेंचाइजी का कोई सदस्य यह नहीं चाहेगा कि पुरानी घटना फिर से दोहराई जाए। एक अंतरराष्ट्रीय मैच में खुले आम रणनीति के तहत बॉल से छेड़छाड़ अगर कोई कर सकता है, तो आईपीएल में किसी भी तरह की फिक्सिंग का खेल हो सकता है। आईपीएल शुरू होने में अभी बारह दिनों का समय बचा है, ऐसे में स्मिथ को हटाने पर दूसरे विकल्पों के बारे में भी सोचना होगा। यह फैसला प्रबंधन के लिए मुश्किल भी रहेगा। यह पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भद्र पुरुषों के इस खेल को शर्मसार किया है। अलग-अलग मौकों पर विभिन्न कृत्यों से वे चर्चाओं में रहते हैं।