IPL 2018: रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पूरे किए 2 हजार रन

इंडियन प्रीमियर लीग का 29वां मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 6 विकेट से जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस मैच में मैच में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उथप्पा कोलकाता की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे कर चुके हैं। उनसे पहले केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने ये कारनामा किया था। 2014 से कोलकाता के लिए खेल रहे उथप्पा के पास रविवार को आईपीएल में 4 हजार रन पूरे करने का भी शानदार मौका था, लेकिन वह इस मामले में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए और 36 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उथप्पा ने आईपीएल के सभी संस्करणों में अभी तक 157 मैच खेलते हुए 29.14 के औसत से कुल 3934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.41 रहा है। 22 अर्धशतक जड़ चुके उथप्पा के नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है जबकि उनका उच्चतम स्कोर 87 रन है। उन्होंने 2014 में कोलकाता के लिये पहला सीज़न खेलते हुए 660 रन बनाकर ऑरेंज कप अपने नाम किया था। इसके अलावा रविवार को हुए मैच में जीत हासिल करने के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम के खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। कार्तिक ने कहा ‘टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला। खासतौर पर शिवम मावी और शुभमन गिल जैसे युवाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।' कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने चार विकेट पर 175 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए और मैच जीत लिया।