IPL 2018: सिद्धार्थ कौल को आचार संहिता के उल्लंघन का पाया गया दोषी

मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कम स्कोर वाले मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि इस दौरान वो मैच के रोमांच में आचार सहिंता का उल्लंघन कर बैठे और उन्हें इसका दोषी पाया गया है। बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कौल को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत धारा 2.1.4 के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। इसके मुताबिक किसी भी खिलाड़ी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना है और इसके लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। सिद्धार्थ कौल पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मयंक मार्कडेंय को आउट करने के बाद गलत तरीके से सेलिब्रेशन किया। ये घटना पारी के 16वें ओवर की है जब कौल ने मयंक मार्कडेंय को पगबाधा आउट किया, उसके बाद उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि कौल को क्या सजा दी गई है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। गौरतलब है सिद्धार्थ कौल सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाजो में से एक हैं। बिली स्टैनलेक चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे मेंं उनकी भूमिका अब काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर उन्होंने दोबारा ऐसी हरकत की तो शायद उन पर जुर्माना या फिर बैन भी लग सकता है जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही नहीं होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के दम पर ही मैच जीता था। 118 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, बेसिल थंपी सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।