बॉल टेम्परिंग मामले पर एक मैच का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ की दिक्कतें यहीं खत्म नहीं हुई है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान बनाया गया है। अटकलें लगाई जा रही थी कि स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जाने के बाद रॉयल्स टीम प्रबन्धन भी कप्तानी छीनेगा। इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट हेड जुबिन बरुचा ने कहा कि रहाणे रॉयल्स परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और इसकी संस्कृति तथा वैल्यू को अच्छी तरह समझते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमें कोई शक नहीं है कि वे टीम के लिए एक अच्छे लीडर बनकर निकलेंगे। जुबिन ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए स्मिथ को कप्तानी छोड़ना टीम हित में लगा ताकि आईपीएल में कोई विवाद न हो। यह फैसला राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजमेंट ने जीरो टोलरेंस नीति के तहत लिया है। इससे पहले रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर इस मसले पर बीसीसीआई के निर्देश जा इन्तजार होने की बात कही थी। इस तरह एक के बाद एक निर्णय स्टीव स्मिथ को शर्मसार करने वाले हैं और उनके करियर भी दागदार कहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग होने के बाद कंगारू कप्तान और खिलाड़ी बैन्क्रोफ्ट ने अपराध स्वीकार किया था। इसके बाद स्मिथ ने कप्तानी भी छोड़ दी। चौथे दिन टिम पेन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। आईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन लगाया वहीँ बैन्क्रोफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस और 3 डीमेरिट पॉइंट दिए गए। स्मिथ की पूरी मैच फीस काटी गई। फिलहाल स्मिथ एक टेस्ट मैच का बैन झेल रहे हैं और उनकी काफी आलोचना विश्व क्रिकेट में हो रही है इसलिए रॉयल्स का कप्तान बना रहना भी नई बहस को जन्म दे सकता था।