दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 162/5 का स्कोर खड़ा किया जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 128 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल को 16 गेंद पर 36 रन बनाने और 1 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई को आखिरी आखिरी 3 ओवर में 55 रन चाहिए थे। टीम की सारी उम्मीदें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई थीं लेकिन 23 गेंद पर 17 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। इसी के साथ सीएसके की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। इस बारे में हर्षल पटेल ने कहा कि टीम ने एम एस धोनी के खिलाफ जो रणनीति तैयार की थी उस पर काफी अच्छे से अमल किया और वो रणनीति कामयाब रही।
हर्षल पटेल ने कहा कि हम सबको पता था कि एम एस धोनी का मजबूत पक्ष क्या है। इसलिए हमने प्लान किया कि उनका जो मजबूत पक्ष है, हम वहां गेंदबाजी नहीं करेंगे। हम वहां पर गेंदबाजी करना चाहते थे जहां पर धोनी असहज हों। हर्षल पटेल ने कहा कि हम धोनी के खिलाफ एक प्लान बनाकर आए थे और मैदान पर उसे बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फिरोजशाह कोटला में लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल होता है लेकिन अगर आप एक रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं तो सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि इस मैदान 162 का स्कोर उतना अच्छा नहीं था लेकिन हमें पता था कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो जरुर कामयाब होंगे।
गौरतलब है दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी। सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन वो शीर्ष पर जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।