आईपीएल 2019: 3 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगले सीजन खरीदना चाहेगी

Enter caption

#1. पैट कमिंस:

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वे आईपीएल से बाहर हो गए थे। मिचेल स्टार्क की तरह पैट कमिंस भी इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 को मद्देनजर रखते हुए आपने आपको फिट रखने के लिए इस सीजन के ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था।

हालांकि पैट कमिन्स का आईपीएल रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए मात्र 17 विकेट ही चटका सके हैं जबकि उनकी इकोनॉमी 8 के लगभग की रही है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने 20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं जबकि उनकी इकोनॉमी 7 से कम की रही है। पैट कमिंस ने पिछले 1-2 सालों में अपने आप को साबित किया है। वे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए तुरुप का इक्का हैं।

इतना ही नहीं कमिंस के पास तेज बल्लेबाजी करने का भी कौशल है जो निचले मध्यक्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लाभ पहुंचा सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम उन्हें अगले सीजन के ऑक्शन में जरूर खरीदना चाहेगी।

Quick Links