2. दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसल का ऊपरी क्रम में बैटिंग करना:
कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार हार की सबसे बड़ी वजह यह भी रही है कि इसके स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने ज्यादातर मैचों में नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी की है। जिसकी वजह से कई बार ऐसा माहौल खड़ा हुआ है कि शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके और अंत में उनके आउट होने के बाद इन बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं मिला।
इस कारण के चलते कोलकाता की टीम अपने ज्यादातर मैचों में बड़े स्कोर नहीं खड़े कर सकी है। इसका परिणाम यह हुआ कि विरोधी टीम आसानी से कोलकाता की ओर से दिए गए लक्ष्य को आसानी से पार कर लेती है और दिनेश कार्तिक की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसका समाधान केवल यही है कि नंबर 3 पर नीतीश राणा के अलावा नंबर 4 पर आंद्रे रसल या फिर दिनेश कार्तिक को खुद कमान संभालनी होगी। तभी यह टीम जीत की राह पर आगे बढ़ सकेगी।