3. रिंकू सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और पियूष चावला की जगह कुलदीप यादव को लाना
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के सभी सीजन में बल्लेबाजी की अपेक्षा गेंदबाजी के जरिए कमाल करती आई है, और यही इस टीम की ताकत रही है। हालांकि यह इस टीम का दुर्भाग्य ही है कि अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने में दिनेश कार्तिक ने भूल कर दी है। कोलकाता के पेसर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।
ऐसे में उसे अपनी स्पिन ताकत को अब सामने लाना होगा। दिनेश कार्तिक को चाइनामैन यानी कुलदीप यादव पर भरोसा करना होगा। कुलदीप यादव पीयूष चावला के बदले एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। वहीं दूसरे छोर पर रिंकू सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा का चयन भी गलत फैसला नहीं होगा। इन दोनों गेंदबाजों के रिप्लेसमेंट से कोलकाता की जीत को रफ्तार मिल सकती है। बताते चलें कि पीयूष चावला ने इस सीजन में 10 मैचों में केवल 6 विकेट ही हासिल किए हैं।