आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें केकेआर अपनी टीम में शामिल करना चाहती होगी

Enter caption

#2. कगिसो रबाडा:

Enter caption

जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी खराब गेंदबाजी रही है। कोलकाता टीम के गेंदबाज डेथ ओवरों में फ्लॉप साबित हुए। टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कभी-कभी पियूष चावला और नीतीश राणा से डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराई जबकि अधिकतम समयों में उन्होंने लोकी फर्ग्यूसन, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल को आजमाया लेकिन सभी गेंदबाज फ्लॉप ही साबित हुए। केकेआर को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाले विशेषज्ञ गेंदबाज की बहुत जरूरत थी। जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा उपयुक्त साबित होते।

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने 12 मैचों में 14.72 की औसत से कुल 25 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 7.82 रन प्रति ओवर की रही। कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी ये हमेशा सोचती होगी कि कगिसो रबाडा उनकी टीम का हिस्सा हों।

Quick Links