#1. इशांत शर्मा:
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी की शुरुआत कराते थी। उन्हें पिछले सीजन मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया गया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया लेकिन इस सीजन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन 11 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले सके। इसके विपरीत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में दोबारा वापसी कर चुके इशांत शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते थे। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 27.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं जबकि उनकी इकोनॉमी 7.78 रन प्रति ओवर की रही है। इशांत शर्मा ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए पावरप्ले में कीमती विकेट भी निकाले हैं। इशांत शर्मा को अगर इस सीजन ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने खरीद लिया होता तो आज उनकी स्थिति कुछ और होती।