#1 ड्वेन ब्रावो
वर्तमान में ड्वेन ब्रावो चेन्नई की टीम के ऐसे सदस्य बन चुके हैं, जिनके बिना चेन्नई टीम अधूरी सी लगती है। बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं। 2008 के आईपीएल ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो को किसी भी टीम के लिए नहीं चुना गया था, किंतु लसिथ मलिंगा के आईपीएल से जाने के बाद मुंबई की टीम में उनके स्थान पर ड्वेन ब्रावो को हिस्सा बनाया गया। ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया और मुंबई टीम के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
2011 के आईपीएल ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से चुना गया। इसके बाद से ही ब्रावो चेन्नई की टीम की रीढ़ की हड्डी बन गए। ब्रावो ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आवश्यकता पड़ने पर करिश्मा कर दिखाया है। 2013 के आईपीएल सीजन में 32 विकेट लेकर वे पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे। 2015 के आईपीएल सीजन में भी ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा था।