जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के पास डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जितना लाजवाब गेंदबाज मौजूद है, वहीं आरसीबी को इस समस्या से काफी ज्यादा जूझना पड़ा। आरसीबी की डेथ बॉलिंग इतनी ज्यादा खराब है कि एक मैच में केकेआर को 3 ओवर में 50 रन की जरूरत थी लेकिन उस मैच में केकेआर ने मैच में 5 गेंद शेष रहते ही वह मैच जीत लिया था।
वहीं आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण यही था। वहीं मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय गेंजबाद शामिल हैं, जो किसी भी ओवर में गेंदबाजी कर किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सक्षम है।
जसप्रीत बुमराह ने इस साल आईपीएल में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 6.7 के किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 17 विकेट झटके। ऐसे में आरसीबी की टीम की यह जरूर चाह रही होगी, कि वह बुमराह जैसे सफल गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर पाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।