#3 ओशेन थॉमस
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ ओशेन थॉमस इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं । उन्होंने पिछले साल कैरेबियाई प्रीमियर लीग और भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रर्दशन किया था । 2018 कैरेबियाई प्रीमियर लीग में उन्होंने 17.66 की औसत से 18 विकेट लेकर उस लीग के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उनके इसी प्रर्दशन के कारण आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ की रकम में खरीदा। थॉमस के पास 145 प्रति घंटे की रफ़्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता हैं । वह इस आईपीएल सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर , जयदेव उनादकट , धवल कुलकर्णी या वरुण एरोन के साथ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं ।
#2 जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा हैं। बटलर एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं । बटलर बतौर ओपनर या फिर बतौर फिनिशर के तौर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं । बटलर का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा ,उन्होंने 13 मैचों में 54.80 की औसत और 155.24 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए जिसमे पांच अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 95 रन नाबाद रहा । उन्होंने उस सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाकर विरेंदर सहवाग की बराबरी करी।
बटलर ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 37 मैच खेले जिसमें उन्होंने 34.68 की औसत और 150.56 की स्ट्राइक रेट से 1075 रन बनाए जिसमे छह अर्धशतक शामिल हैं । वह राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर साबित होे सकते हैं ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।