#1. यूसुफ पठान:
यूसुफ पठान के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 15 गेंदों पर अर्धशतक और राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंदों पर शतक शतक जड़ चुके हैं।
बड़ौदा के 36 वर्षीय ऑलराउंडर इस सीजन ऐसे दिखे जैसे उनकी बल्लेबाजी फॉर्म जैसे कहीं खो गई हो। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 13.33 की औसत से मात्र 40 रन बनाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 88.88 का रहा। उन्होंने इन 10 मैचों में से 8 पारियों में बल्लेबाजी की जिसमें वे 5 बार नॉट आउट रहे। हालांकि इस सीजन उनका स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है, लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में एक ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें उन्होंने 8 रन दिए थे।
उनकी बढ़ती उम्र और घटते प्रदर्शन को देखते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद टीम उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है।