आईपीएल का 12वां सीजन जल्दी शुरू होने वाला है। यह 23 मार्च से शुरू होगा और इस साल आईपीएल टूर्नामेंट कुछ कारणों से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि इसी साल आईसीसी का क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा। तो इस साल आईपीएल दो कारणों से बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। पहला कारण एक तो खिलाड़ी दबाव की स्थिति में भी खेलने के लिए अभ्यास करेंगे।
वही खिलाड़ियों को आईपीएल खेलते हुए विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखना भी आवश्यक होगा। इस बार आईपीएल सीजन में दिग्गज खिलाड़ी जो अपनी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्हें इस साल आईपीएल में लगने वाली चोट से बचना होगा, ताकि वह वर्ल्ड कप के दौरान अपनी फिटनेस के साथ पूर्ण रूप से अपनी टीम के लिए जीत हासिल करने में मदद कर सकें। तो हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो अपनी चोट के चलते शायद इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
3. डेविड वॉर्नर:
डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह बहुत ही जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 1 साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की तरह ही कोहनी की चोट का सामना कर रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए डेविड वॉर्नर को यह चोट लगी थी।
स्मिथ की तरह ही डेविड वॉर्नर भी प्रतिबंध लगने से पहले टीम की सफलता में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि वह वर्ल्ड कप में फिर से टीम को जीत दिलाएंगे। पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा सफलता दिलाई थी। उन्होंने यह दिखा दिया कि फाइनल में वह बिना फाइनल में प्रवेश किए भी वह लोगों का दिल जीत सकते हैं। अगर वे आईपीएल में फिर से भाग लेते हैं तो हमें उन्हें देख कर बहुत खुशी होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
2. शाकिब अल हसन:
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाज है जो आईपीएल में 2011 से लगातार खेल रहे हैं। वह 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले और इस दौरान उन्होंने कोलकाता को दो ट्रॉफी जिताने में मदद की।
वहीं 2018 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलना शुरू किया और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में योगदान दिया। शाकिब अल हसन अपनी बल्लेबाजी और आक्रामक शॉट्स के कारण जाने जाते है। हालांकि अभी समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी उंगली की चोट के चलते वह अपने कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह बात समझती है कि वह विश्व कप के लिए बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। इसलिए अब ऐसा लगता है कि शायद शाकिब अल हसन आईपीएल के लिए भी नहीं खेल पाएंगे। संभावना यही दिखती है कि सनराइजर्स हैदराबाद को अपने तुरूप के इक्के के बिना ही इस साल खेलना होगा।
1.स्टीव स्मिथ:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ जो इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अब हमें कहना होगा कि शायद उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। आईपीएल में इस साल के संस्करण में शायद हम लोग उन्हें मिस करेंगे और हमें उनकी कमी खल सकती है। क्योंकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्हें कोहनी की चोट लगी थी और इस चोट के चलते उन्हें एक लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर होना पड़ा है। चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हुई है।
इसी के साथ यह सवाल भी उठ गए हैं कि क्या वह वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के साथ सीरीज दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण है। इन दोनों सीरीज में वह एक बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से उतरेंगे। लगभग यही दिख रहा है कि अपनी चोट और महत्वपूर्ण मैच के चलते वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।