2. शाकिब अल हसन:
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाज है जो आईपीएल में 2011 से लगातार खेल रहे हैं। वह 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले और इस दौरान उन्होंने कोलकाता को दो ट्रॉफी जिताने में मदद की।
वहीं 2018 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलना शुरू किया और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में योगदान दिया। शाकिब अल हसन अपनी बल्लेबाजी और आक्रामक शॉट्स के कारण जाने जाते है। हालांकि अभी समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी उंगली की चोट के चलते वह अपने कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह बात समझती है कि वह विश्व कप के लिए बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। इसलिए अब ऐसा लगता है कि शायद शाकिब अल हसन आईपीएल के लिए भी नहीं खेल पाएंगे। संभावना यही दिखती है कि सनराइजर्स हैदराबाद को अपने तुरूप के इक्के के बिना ही इस साल खेलना होगा।