#2. शिमरोन हिटमायर
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर को जब आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था तो उन पर टीम के मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करने की ज़िम्मेदारी थी लेकिन वह अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं।
हमने पिछले सत्रों में देखा है की रॉयल चैलेंजर्स की हार का मुख्य कारण मध्य-क्रम की कमज़ोरी रही है। पिछले साल वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर हिटमायर स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी ने उनपर भरोसा दिखाया था लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
अभी तक खेले 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए हैं जिसकी उम्मीद आरसीबी के क्रिकेट प्रशंसकों को बिल्कुल भी नहीं होगी। सबसे खास बात यह है कि इन 4 मैचों के दौरान विंडीज़ बल्लेबाज़ ने तीन अलग-अलग बल्लेबाज़ी क्रमों पर बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी वह अपनी फॉर्म हासिल करने में नाकाम रहे।
उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाया।