आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपरकिंग्स में लुंगी एंगिडी की जगह ले सकते हैं

Enter caption

आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय गहरा झटका लगा जब चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिडी टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

श्रीलंका के खिलाफ 5 वें एकदिवसीय मैच के दौरान वह असहज महसूस कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने गेंदबाज़ी भी नहीं की। सकैनिंग के बाद पता चला कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव था।

टीम मैनेजर का कहना है कि एनगिडी को स्वस्थ होने के लिए 4 सप्ताह तक आराम की आवश्यकता होगी, पिछले सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे और टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिसने डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की थी।

सीएसके ने अभी तक उनके प्रतिस्थापन के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन फिर भी कुछ नए चेहरों को टीम में लेने पर विचार किया जा सकता है।

तो यहां हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स उनके प्रतिस्थापन के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है:

#3. ग्लेन फिलिप्स

Glenn Phillips celebrates his century

न्यूजीलैंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने बहुत कम समय में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं।उन्होंने घरेलू टी-20 लीग में सबसे विनाशकारी सलामी बल्लेबाजों में से एक के तौर पर खुद को स्थापित किया है।

वह पिछले 8-9 महीनों से शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं। वह एक विकेट कीपर बल्लेबाज है और 22 साल की उम्र में उन्होंने अब तक अपनी 58 पारियों में 13 बार 50+ स्कोर बनाया है। उन्होंने इन 58 पारियों में 30.41 की औसत और 133.69 के स्ट्राइक रेट से 1612 रन बनाए हैं।

ये आँकड़े इस बात का संकेत हैं कि वह कितने घातक बल्लेबाज हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में चुन सकता है, जो विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर टूर्नामेंट के बीच से ही वापिस दक्षिण अफ्रीका लौट सकते हैं। इसके अलावा सैम बिलिंग्स जिन्हें डु प्लेसिस की जगह चेन्नई फ्रैंचाइज़ी टीम में शामिल कर सकती है, ने जिन्होंने पिछले सीज़न में अनियमित प्रदर्शन किया था।

तो ऐसे में ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल करना एक अच्छा फैसला माना जायेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2. जेमी ओवरटन

Somerset v Essex Eagles - Vitality Blast

जेमी ओवरटन इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। एनगिडी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वह चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके प्रतिस्थापन खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो सकते हैं।

सबसे ख़ास बात यह है कि वह एनगिडी की तरह ही वह भी अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। इंग्लिश पेसर लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते हैं और अपने कौशल से वह आईपीएल के स्टार गेंदबाज़ बन कर उभर सकते हैं।

इसके अलावा, यह 24-वर्षीय खिलाड़ी एक आक्रमक बल्लेबाज भी हैं। अपने टी-20 करियर में अभी तक खेली 43 पारियों में उन्होंने 160 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। गेंदबाज़ के तौर पर उन्होंने इन 43 पारियों में 24.44 की औसत से 56 विकेट लिए हैं।

उन्हें अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, ऐसे में वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक सरप्राइज़ साबित हो सकते हैं।

#1. डग ब्रेसवेल

New Zealand v India - ODI Game 2

कीवी खिलाड़ी एक क्रिकेट परिवार से सम्बंध रखते हैं। तेज़ गेंदबाज़ ने न्यूजीलैंड के घरेलू सर्किट में खुद को बार-बार साबित किया है। 28 वर्षीय आल-राउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले एकमात्र टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है।

डग ब्रेसवेल ने इस मैच में आल-राउंडर प्रदर्शन करते हुए 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक विकेट भी हासिल किया। आईपीएल में उन्होंने अभी तक एकमात्र मैच दिल्ली कैपिटलस के लिए खेला है जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए और 3 विकेट लिए थे।

घरेलू सर्किट में उन्होंने142.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अपनी 55 पारियों में 22.33 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। वह डेथ ओवरों के बेहतरीन गेंदबाज़ माने जाते हैं। गेंद और बल्ले दोनों के साथ उनकी प्रतिभा के देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए वह एंगिडी के बेहतरीन विकल्प होंगे।

इसके अलावा वह पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे जो सुपरकिंग्स के लिए एक सकारात्मक बात है क्योंकि उनके कम से कम तीन विदेशी खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों के चलते वापिस अपने देश लौट जायेंगे।

लेखक: नम्रथ कडीयाला अनुवादक: आशीष कुमार

Quick Links