#2. कॉलिन डी ग्रैंडहोम:
कॉलिन डी ग्रैंडहोम शुरुआती 3 मैचों में टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन वे न ही बल्ले से और न ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे जिस कारण कप्तान कोहली ने उन्हें बाहर कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलकर वापस लौटे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया। मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 8 मैचों में 159 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए।
मोईन अली की अनुपस्थिति में टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत पड़ेगी जो मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सके जिसके लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम फिट बैठते हैं। ग्रैंडहोम का यह सीजन भले ही अब तक अच्छा न बीता हो लेकिन उनके पास लंबे शॉट खेलने की क्षमता है और अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत भी है। वे पिछले सीजन अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 26.60 की औसत से 139 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.95 का था।