आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मोईन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है

Enter caption

#1. हेनरिक क्लासेन:

Henrich Klaasen

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन स्पिन गेंद को अच्छा खेलते हैं। इस बात को उन्होंने तब ही साबित कर दिया था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की दूसरे टी20 मैच में अच्छे से खबर ली थी। उस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 63 रन खर्च किए थे।

हेनरिक क्लासेन को पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था लेकिन संजू सैमसन के अच्छे फॉर्म के कारण उन्हें टीम की ओर से मात्र 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 19 की औसत से 57 रन बनाए थे। जिसमें वो एक बार नॉटआउट रहे थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 121.27 का रहा था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2019 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा। वे इस सीजन अब तक 1 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। हेनरिक क्लासेन टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links