आईपीएल 2019: केकेआर के 3 ऐसे खिलाड़ी जिनकी ज़रूरत शायद टीम को न पड़े

Enter caption

#2 श्रीकांत मुंडे

Enter caption

महाराष्ट्र के बॉलिंग ऑलराउंडर श्रीकांत मुंडे साल 2011 के आईपीएल सीज़न में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का हिस्सा थे। उस साल उन्होंने सिर्फ़ एक ही मैच खेला था, जहां उन्होंने एक ओवर में एक विकेट हासिल किए थे। उसके बाद उन्हें भुला दिया गया था। फिर साल 2019 के आईपीएल सीज़न के लिए उन्हें केकेआर ने 20 लाख रुपये की क़ीमत में ख़रीदा है।

हांलाकि श्रीकांत के बारे में ये कहा जा सकता है कि वो 2011 के मुक़ाबले आज एक बेहतर खिलाड़ी बन चुके हैं। यही वजह है कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मालिकों ने उनको लेकर उम्मीद जताई है। चूंकि वो एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, और केकेआर टीम में कई ऐसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं जो अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ऐसे में श्रीकांत की ज़रूरत शायद ही पड़े।

केकेआर टीम में वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट और नितीश राणा के रहते श्रीकांत की जगह प्लेइंग XI में नहीं बनती है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों का मानना है कि श्रीकांत 2019 के पूरे आईपीएल सीज़न में बेंच पर ही बैठे हुए नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़