आईपीएल 2019: टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की खराब शुरूआत के 3 कारण

मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने तीन में से दो मैच हारे हैं

# 2 मध्यक्रम का ख़राब प्रदर्शन

दबाव में टीम का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहा है

इस सीजन में अब तक मुंबई ने 176, 187/8, और 176/7 के स्कोर बनाए हैं। वैसे तो ये ये स्कोर अच्छे हैं और कहा जा सकता है कि इस साल मुंबई की बल्लेबाजी ने क्लिक किया है। हालांकि, वास्तव में, रोहित शर्मा की टीम को जैसी शुरुआत मिली उसके बाद ये स्कोर और बेहतर होने चाहिए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 214 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ वो 13.3 ओवरों में 124-2 होने के बाद भी 16.3 ओवरों में 146-6 तक पहुंचे। वो तो अंतिम ओवेरों में हार्दिक पांड्या का बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा जिससे वह एक सम्मानजनक लक्ष्य रख सके।

पंजाब के खिलाफ भी यही कहानी दोहराई गई। शानदार शुरुआत के बाद भी टीम 12.5 ओवर में 120-2 से 18.3 ओवर में 162-6 बना सकी। स्पष्ट रूप से, मध्य क्रम रन बनाने में विफल हो रहा है और स्कोरिंग दर भी धीमा कर रहा है। दुर्भाग्य से, जैसा कि मुंबई इंडियंस के साथ पिछले सीज़न में भी यही परेशानी रही थी।

ऐसा होने के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि किरोन पोलार्ड का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नही रहा है। पोलार्ड पिछले एक दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस की तीन खिताबी जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

हालांकि, उन्होंने इस सीज़न में तीन मैचों में केवल 33 रन बनाए हैं और उनके नाम कोई भी बड़ी पारी नही है। ऐसा लग रहा है पिछले सीज़न कि तरह ही इस बार भी वो बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं।

साथ ही मध्यक्रम में युवराज सिंह का होना भी इस समस्या को और बढ़ता है क्यूंकि उनका बाले से प्रदर्शन अब तक तो अच्छा रहा है परन्तु रनों की गति कहीं न कहीं प्रभावित होती दिख रही है। पंजाब के खिलाफ मैच मैं जहाँ उन्होंने 22 गेंदों पर 18 रन बनाये तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच में युवराज ने अर्धशतक बनाया, लेकिन अगर एक्सर पटेल के ओवर को हटा दें तो उन्होंने केवल 25 गेंदों में 21 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ भी वह युजवेंद्र चहल को लगातार तीन छक्के लगाने के बाद आउट हो गये।

इस प्रकार यह तो स्पष्ट है कि मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम अच्छी शुरुआत को भुनाने में असफल रहा है और इस सीज़न बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता