आईपीएल 2019, पहला क्वालीफायर: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के 3 कारण

Enter caption

#2. राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी:

Enter captio

इस सीजन अपनी शानदार गेंदबाजी से छाप छोड़ चुके राहुल चाहर ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करके चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी की नींव हिला दी। राहुल चाहर ने इस मैच में 4 ओवर फेंकते हुए 14 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

राहुल चाहर की किफायती गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके, जबकि पावरप्ले में भी उन्होंने 1 ओवर फेंकते हुए 1 रन देकर 1 विकेट झटका।

चेन्नई में मैदान की पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी। इस साल इस मैदान पर स्पिनरों ने पावरप्ले में 18 विकेट चटकाए हैं जो कि किसी अन्य मैदानों से कहीं ज्यादा है। इसीलिए इस मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट गिरे जिसमें 7 विकेट स्पिनरों ने ही लिया।

राहुल चाहर के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज बड़ा लक्ष्य स्थापित करने में अक्षम रहे, फलस्वरूप उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links