#1. सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी:
सूर्यकुमार यादव जब से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने हैं तब से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष जब वो सलामी बल्लेबाज का दायित्व निभा रहे थे तब भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी जब वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं तब भी जिताऊ पारियां खेल रहे हैं।
यादव ने इस मैच में 54 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। रोहित शर्मा पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए थे। सूर्यकुमार यादव ने एक छोर से अपना विकेट बचाए रखा और दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों को भी मौका दिया। सूर्यकुमार यादव के साथ ईशान किशन ने भी 80 रनों की अच्छी साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आसान जीत हासिल किया और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड भी मिला।