1.टीम की खराब शुरूआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू पारी की चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद 6 रन के स्कोर पर शेन वॉटसन भी आउट हो गए। दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने कुछ बेहतरीन शॉट जरूर लगाए लेकिन किरोन पोलॉर्ड ने एक जबरदस्त कैच पकड़कर उनको भी पवेलियन भेज दिया। सिर्फ 33 रन पर टीम को 3 बड़े झटके लग गए। जिसके बाद पारी को संभालने के लिए धोनी और जाधव को धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी और जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया।
Edited by सावन गुप्ता