#2 डेथ बॉलिंग
अगर आप आरसीबी टीम के फ़ैन हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि आप ‘डेथ बॉलिंग’ के बारे में सुनना पसंद नहीं करेंगे। पिछले साल बैंगलोर टीम का डेथ ओवर्स में इकॉनमी रेट 12.38 था, जो साल 2018 में सबसे बुरा था। इस टीम के गेंदबाज़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में रन रोक पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। इस साल आरसीबी ने डेथ ओवर के विशेषज्ञ नाथन कोल्टर नाइल को अपनी टीम में जगह दी है। कोहली को डेथ ओवर के लिए सही गेंदबाज़ों का चुनाव करना होगा।
अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो ये टीम डेथ ओवर के मामले में आरसीबी से थोड़ी बेहतर नज़र आ रही है। ड्वेन ब्रावो पिछले कुछ सालों से चेन्नई टीम के भरोसेमंद डेथ बॉलर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल भी वो ये ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाएंगे। चेन्नई के मालिकों ने मोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है जो डेथ ओवर में गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। मोहित गेंदबाज़ी में विविधता लाते हैं जो सीएसके के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं