#3 चेन्नई के लिए होम एडवांटेज
अब बात करते हैं मैदान की, चेन्नई और आरसीबी के बीच पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैदान का फ़र्क किसी भी टीम की जीत और हार पर पड़ सकता है। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि राजस्थान टीम अपने घरेलू मैदान में बेहतर प्रदर्शन करती है। यही हाल चेन्नई टीम का भी है, वो भी अपने घर में मज़बूत नज़र आती है। चेन्नई ने चेपक मैदान में खेले गए 48 मैच मे से 34 मैच में जीत हासिल की है।
दूसरी तरफ़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बाहर के मैदानों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। बाहरी मैदानों में आरसीबी टीम ने 32 मैच जीते हैं और 40 मैच हारे हैं। इस हिसाब से घर के बाहर उनकी जीत का प्रतिशत 44.44 है। आईपीएल में दोनों ही टीम के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिनमें आरसीबी ने 7 और चेन्नई ने 14 मुक़ाबले जीते हैं। भले ही विराट की टीम काग़ज पर मज़बूत नज़र आए लेकिन धोनी की टीम से जीतना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।
लेखक- सुनील जोसफ़
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं