आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार के 3 प्रमुख कारण

Enter caption

दिल्ली में आईपीएल 2019 के 16वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद में 19वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मैच में दिल्ली के हार के कारणों पर यहां हम चर्चा करेंगे और जानेंगे कि क्यों इस टीम को पराजित होना पड़ा।

बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन

Enter caption

दिल्ली कैपिटल्स की हार की इबारत मध्यक्रम में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से ही लिखी जा चुकी थी। उपरी क्रम के खराब खेल के बाद बाद श्रेयस अय्यर ने 43 रन की एक जुझारू पारी खेली लेकिन उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। उनके इस खराब खेल के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हुई। दिल्ली की हार में यह एक बड़ा और अहम कारण रहा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

मामूली कुल स्कोर

Enter caption

हैदराबाद के गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजों को शुरू से ही बांधना शुरू कर दिया था। इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली की टीम 20 ओवर समाप्त होने तक महज 129 रन का छोटा स्कोर बना पाई। यहां से हैदराबाद के जीतने के अवसर काफी ज्यादा बढ़ गए थे। उन्हें कम से कम 20 से 25 रन और बनाने चाहिए थे तब मुकाबले में कुछ टक्कर होने के आसार रहते।

हैदराबाद की ओपनिंग साझेदारी

Enter caption

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन कई बार शानदार शुरुआत दी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन की बेहद ख़ास भागीदारी निभाई। इस मजबूत साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम को लक्ष्य प्राप्त करने में मुश्किल नहीं हुई और दिल्ली के लिए यह हार के प्रमुख कारणों में से एक बनकर सामने आया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now