आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के 3 प्रमुख कारण

Enter caption

आईपीएल में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने आसानी से 179 रन जुटाए और घरेलू पिच पर कोलकाता को शिकस्त दी। केकेआर की पराजय के कुछ मुख्य कारणों पर यहां चर्चा की गई है।

टॉस दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में जाना

Enter caption

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह मेजबान टीम के पक्ष में नहीं गया। दिल्ली की टीम ने बेहतर गेंदबाजी की और कोलकाता की टीम को 180 रन से पहले रोक दिया। सपाट पिच पर यह स्कोर नाकाफी रहा और मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

ऋषभ पन्त की आक्रामक पारी

Enter caption

दिल्ली की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया तब शरुआत अच्छी नहीं रही थी। दो विकेट गिरने के बाद ऋषभ पन्त ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए कुछ आक्रामक शॉट लगाते हुए टीम का रन औसत बनाकर रखा। उन्होंने महज 31 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के के साथ 46 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम लक्ष्य के करीब पहुँचने में सफल रही और यह केकेआर के लिए पराजय का कारण बना।

शिखर धवन के नाबाद 97 रन

Enter caption

सबसे अहम और बड़ा कारण शिखर धवन की आतिशी बल्लेबाजी रही। उन्होंने कोलकाता के सभी गेंदबाजों की बराबर धुनाई की। शुरू से लेकर अंत तक धवन क्रीज पर टिके रहे। जरूरत के अनुसार रन गति बनाकर रखते हुए उन्होंने 63 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए कुल नाबाद 97 रन बनाए। इस पारी की वजह से ही दिल्ली ने कोलकाता का स्कोर पार करते हुए मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। धवन ने पन्त के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी भी निभाई। देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की जीत और केकेआर की हार में सबसे बड़ा कारण ऋषभ पन्त की नाबाद बल्लेबाजी रही।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma