आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के 3 कारण

Enter caption

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपनी सातवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ाया। हालांकि कोलकाता की यह तीसरी हार है और अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने अपनी लय पूरी तरह से गंवा दी है।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161-8 का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर एक समय मजबूती से आगे बढ़ रही थी, लेकिन कुछ बड़ी गलती के कारण उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

आइए नजर डालते हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के मुख्य कारणों पर:

#) दिनेश कार्तिक की खराब कप्तानी

Enter caption

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच में अपनी कप्तानी से काफी निराश किया और उनके कई फैसले समझ से परे थे। शुरुआत में उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए देर से भेजा, जोकि किसी को समझ नहीं आया।

इसके अलावा जब केकेआर गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने कुलदीप यादव और पीयूष चावला को सही से इस्तेमाल नहीं किया और पिच भी स्पिनर को मदद कर रही थी। शायद कार्तिक अगर अपने स्पिनर्स को सही से इस्तेमाल करती, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

#) मध्य क्रम की खराब बल्लेबाजी

Enter caption

केकेआर को क्रिस लिन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया, जिसका खामियाजा केकेआर ने कम स्कोर बनाकर भुगता।

एक समय कोलकाता की टीम 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार फॉर्म में चल रहे इमरान ताहिर के खिलाफ जरूरत से ज्यादा आक्रमण किया। इसका परिणाम यह रहा है कि ताहिर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और कोलकाता का स्कोर 161 तक ही पहुंच पाया।

#) सुरेश रैना की फॉर्म में वापसी

Enter caption

162 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। हालांकि सुरेश रैना ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी की। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया की चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीत जाए। रैना ने नाबाद रहते हुए 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications