चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपनी सातवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ाया। हालांकि कोलकाता की यह तीसरी हार है और अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने अपनी लय पूरी तरह से गंवा दी है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161-8 का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर एक समय मजबूती से आगे बढ़ रही थी, लेकिन कुछ बड़ी गलती के कारण उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आइए नजर डालते हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की हार के मुख्य कारणों पर:
#) दिनेश कार्तिक की खराब कप्तानी
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/c48ae-15552536677770-800.jpg 1920w)
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच में अपनी कप्तानी से काफी निराश किया और उनके कई फैसले समझ से परे थे। शुरुआत में उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए देर से भेजा, जोकि किसी को समझ नहीं आया।
इसके अलावा जब केकेआर गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने कुलदीप यादव और पीयूष चावला को सही से इस्तेमाल नहीं किया और पिच भी स्पिनर को मदद कर रही थी। शायद कार्तिक अगर अपने स्पिनर्स को सही से इस्तेमाल करती, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
#) मध्य क्रम की खराब बल्लेबाजी
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/35176-15552535549067-800.jpg 1920w)
केकेआर को क्रिस लिन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया, जिसका खामियाजा केकेआर ने कम स्कोर बनाकर भुगता।
एक समय कोलकाता की टीम 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार फॉर्म में चल रहे इमरान ताहिर के खिलाफ जरूरत से ज्यादा आक्रमण किया। इसका परिणाम यह रहा है कि ताहिर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और कोलकाता का स्कोर 161 तक ही पहुंच पाया।
#) सुरेश रैना की फॉर्म में वापसी
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/659e4-15552535041883-800.jpg 1920w)
162 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। हालांकि सुरेश रैना ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी की। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया की चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीत जाए। रैना ने नाबाद रहते हुए 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।