दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को उनके ही मैदान पर जाकर हराया। रॉयल्स ने 191 रन बनाए और दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान के लिए नाबाद शतक जड़ा लेकिन यह बेकार ही गया। रॉयल्स की हार के लिए उत्तरदायी कारणों पर हम यहां चर्चा करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम का फ्लॉप प्रदर्शन
उम्दा शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। एक समय 200 से ज्यादा रन बनने के आसार नजर आ रहे थे लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और कुल स्कोर 200 से नीचे रहा। बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर ने निराश किया। टर्नर ने लगातार तीसरी बार शून्य का स्कोर बनाया। इन बल्लेबाजों के नाकाम होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली को उतना बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई और पराजित हो गई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत ओपनिंग साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन कार्य किया। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। धवन ने 27 गेंद पर 54 रन बनाए और टीम को एक बेहद तेज शुरुआत दी। शॉ ने भी एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और 42 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन खेल की वजह से ही दिल्ली को लक्ष्य के करीब जाने में आसानी हुई। जीत के कारणों में इनकी बल्लेबाजी का अहम स्थान है।
ऋषभ पन्त की ताबड़तोड़ पारी
जब दिल्ली को तेज बल्लेबाजी करते हुए जरुरी रन जुटाने की आवश्यकता थी तब ऋषभ पन्त मैदान पर उतरे और रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की गेंदों को जमकर निशाना बनाया। पन्त ने विकेट के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए रन गति बनाकर रखी। उन्होंने 36 गेंद पर 78 रन की धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से अहम जीत दिलाई। राजस्थान की हार के लिए सबसे बड़ा कारण ऋषभ पन्त की पारी है।