1.डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरूआत काफी शानदार की थी। उन्होंने सिर्फ 27 रन पर चेन्नई सुपर किंग्स के 3 विकेट चटका दिए थे। हालांकि बीच में कप्तान धोनी ने सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर पारी को संभाला। इसके बावजूद राजस्थान की टीम अच्छी स्थिति में थी। लेकिन आखिर में धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट ने बेहद खराब गेंदबाजी की।
जोफ्रा आर्चर ने एक छोर पर शानदार गेंदबाजी की लेकिन कुलकर्णी और उनादकट के ओवर काफी महंगे रहे। इन गेंदबाजों के सिर्फ 2 ओवर में 40 से ज्यादा रन बने। जिसकी वजह से चेन्नई की टीम 175 के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।
Edited by सावन गुप्ता