आईपीएल 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 मुख्य कारण

CSK vs SRH

#2. हैदराबाद के बल्लेबाजों द्वारा आखिरी 5 ओवरों में कम रन बनाना:

Enter caption

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शुरुआती 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर 134 रन बना चुकी थी। क्रीज पर सेट बल्लेबाज मनीष पांडे मौजूद थे जबकि विजय शंकर भी 6 गेंदों पर 10 रन बना चुके थे। ऐसा लग रहा था कि टीम का स्कोर 185 के पार पहुंच जाएगा क्योंकि मनीष पांडे तेज पारी खेल रहे थे वे 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। लेकिन मनीष पांडे और विजय शंकर अंतिम 5 ओवरों का सही उपयोग नहीं कर पाए। विजय शंकर 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो ने मात्र 8 रन देकर ओवर समाप्त कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज विकेट हाँथ में होने के बावजूद आखिरी 5 ओवरों में मात्र 41 रन बना सके जो उनके हार का कारण बना। अगर हैदराबाद के बल्लेबाज 10 रन और बना लेते तो वे इसे डिफेंड कर लेते।

Quick Links